सिवान: सालाना जलसा पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के नवलपुर बड़ी तकिया मैदान में रविवार को सालाना जलसा का आयोजन किया गया। इसमें मदरसा सिराजुल उलूम से मुफ्ती महफूज उर रहमान साहब और मेहंदीपुर के मदरसा के मौलाना शिरकत किए। मौके पर बच्चों के बीच कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मुफ्ती महफूज रहमान साहब द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मुफ्ती रहमान साहब ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई सबसे पहले करनी है और अपनी जिंदगी में पढ़ाई करके आगे बढ़ना है। उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए समाज के प्रत्येक माता-पिता को पढ़ाई की फिक्र करनी चाहिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि अपने खर्च को कम करें, मगर पढ़ाई कराने के लिए बच्चों पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी समाज को तरक्की करनी है उस समाज को सबसे पहले पढ़ाई पर ध्यान देना होगा। पढ़ाई जिंदगी गुजारना और रास्ता दिखाता है, इस्लाम में कुरान शरीफ के अंदर सबसे पहला हमारे नबी साहेब को एकरा का शब्द पढ़ाया गया था, इसका मतलब होता है पढ़ना। इसके बाद मुफ्ती साहब ने आने वाले त्योहार में सभी को भाई प्रेम के साथ मनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इजहार साहेब, मौलाना जफर और मस्जिद के इमाम और सदर सचिव व सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।