सिवान: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई मतदान की शपथ

0

परवेज अख्तर/सिवान: राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिले में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सभी सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। जिला निर्वाचन शाखा के तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार कोे जिला परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम रमण कुमार सिन्हा, डीडीसी दीपक कुमार सिंह व एसडीओ रामबाबू बैठा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात उपस्थित लोगों को भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त सुशील चंद्रा के संदेशों को सुनाया गया। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने आयोग की स्थापना से लेकर अबतक के सफर पर सारगर्भित प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि तकनीकी का सहारा लेकर निर्वाचन आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने में लगातार सफलता प्राप्त कर रहा है। एडीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में नामों को पंजीकरण कराना, मतदाता सूची में लिंगानुपात को ठीक करना तथा युवा वर्ग को मतदाता सूची में पंजीकृत करने के लिए जागरूक कराने सहित लोकतांत्रिक निर्वाची प्रकिया में नागरिकों के प्रभावी भागीदारी को सुनिश्चित करना है। मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राय, उप विकास आयुक्त दीपक कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता, एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक मृत्युंजय कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विपिन कुमार राय, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रमोद कुमार, डीसीएलआर अजय सिंह, श्रम अधीक्षक अजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, सिविल सर्जन डा. यदुवंश कुमार शर्मा, पीजीआरओ अभिषेक चंदन, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अनिमेष कुमार चंद्र समेत अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रखंडों में भी दिलाई गई शपथ :

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला मुख्यालय समेत प्रखंडों में भी मतदाताओं सहित पदाधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। सदर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ विनीत कुमार, हुसैनगंज प्रखंड कार्यालय में बीडीओ राकेश कुमार चौबे, अंचल कार्यालय में सीओ सुनील कुमार, महाराजगंज प्रखंड कार्यालय में बीडीओ डा. रविरंजन, दारौंदा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, जीरादेई प्रखंड कार्यालय में जितेंद्र राम, आंदर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सुलेखा कुमारी, मैरवा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ आलोक कुमार समेत भगवानपुर हाट प्रखंड कार्यालय में डा. कुंदन, बड़हरिया प्रखंड कार्यालय में प्रणव कुमार गिरि, पचरुखी प्रखंड कार्यालय में रविरंजन, बसंतपुर प्रखंड कार्यालय में माधुरी कुमारी व अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी सुनील कुमार, रघुनाथपुर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अशोक कुमार, दरौली, गुठनी, हसनपुरा, सिसवन, लकड़ीनबीगंज प्रखंड समेत अन्य प्रखंड कार्यालयों में बीडीओ द्वारा शपथ दिलाई गई।