सीवान का चर्चित अर्चना ज्वेलर्स लूटकांड में शामिल तीन आरोपित पुलिस गिरफ्त से दूर

0
  • घटना में शामिल आठ में से पांच बदमाशों को ही पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • 05 किलो 105 ग्राम सोने का जेवर बरामद जबकि चांदी की बरामदगी नहीं

परवेज अख्तर /एडिटर इन चीफ:
शहर की प्रतिष्ठित दुकान अर्चना ज्वेलर्स में सोमवार की देर शाम हुई लूटपाट की घटना के बीते चार दिन पूरे हो गए। इसके बावजूद लूटपाट में शामिल तीन बदमाश अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।पुलिस इस कांड के 12 घंटे के भीतर ही पर्दाफाश कर भले ही राहत की सांस ले रही हो लेकिन आम लोगों में बदमाशों का खौफ अब भी बरकरार है।फिल्मी अंदाज में लूटकांड के दौरान बेखौफ बदमाशों के हाथों में लहराते हुए अत्याधुनिक हथियार की याद आते ही दुकानदारों के मन: मस्तिस्क में सिहरन पैदा कर देती है।इतना ही नहीं व्यवसायियों का कहना है कि लूटकांड में गए सोने के आभूषणों में से पांच किलो 105 ग्राम की बरामदगी को छोड़ दे तो कई बदमाशों, चांदी के आभूषण और लूटकांड में प्रयुक्त अत्याधुनिक हथियार को अब भी पुलिस बरामद करने में नाकाम रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

क्या है लूट का पूरा मामला

नगर थाना क्षेत्र के चौक बाजार स्थित चर्चित अर्चना ज्वेलर्स दुकान में सोमवार की शाम बदमाशों ने हथियार के बल पर दुकानदार को बंधकर बना कर करोड़ों रुपये का आभूषण की लूटपाट की थी। इस मामले में दुकानदार बदमाशों की गोली से जख्मी सुरेश कुमार उर्फ सुभाष प्रसाद सोनी ने स्थानीय थाने में अज्ञात बदमाशों द्वारा 08 से 09 किलोग्राम सोना व 07 से 08 किलोग्राम चांदी का आभूषण लूट करने का एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल पांच बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए लूट की 05 किलो 105 ग्राम सोना बरामद करने का दावा किया है।बदमाशों के पास से सात पिस्टल व कई कारतूस भी बरामद किया गया है।