हवन यज्ञ के साथ हुई नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड के बड़गांव पंचायत के बैकुंठछापर में चल रहे नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहूति शुक्रवार को हवन, पूजा के साथ हो गई। 9 दिनों तक चले इस महायज्ञ में मैरवा प्रखंड के विभिन्न गांव के अलावा उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती गांव के काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। यह महायज्ञ जय मां दुर्गा सेवा समिति द्वारा विश्वकल्याण के लिए आयोजित किया गया। यज्ञकर्ता 108 श्री फलाहारी बाबा चंदन दास महाराज ने इस यज्ञ में सहयोग करने वाले सभी को धन्यवाद दिया। इस यज्ञ में श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी।महायज्ञ के दौरान प्रवचन सुनने वालों की भीड़ प्रतिदिन देखी गई। वहीं वृंदावन से आए अभयानंद शास्त्री के प्रवचन का रसपान श्रद्धालुओं ने किया। कई कथाओं के द्वारा उन्होंने आत्म शुद्धि पर जोड़ दिया। रामलीला और रासलीला का आयोजन भी किया गया। वहीं यज्ञ परिक्रमा को ले श्रद्धालुओं की सुबह-शाम भीड़ देखी जा रही थी। यज्ञ से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। महायज्ञ को सफल बनाने में रामायण सिंह, मनोज कुमार, रामेश्वर सिंह, सुनील सिंह, विकास कुमार, दीपक कुमार, राज कुमार सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद, वासुदेव सिंह, उपेंद्र कुमार, रंजीत पटेल, रामराज सिंह, राधेश्याम पटेल, मुकेश कुमार समेत कई स्थानीय लोगों का विशेष सहयोग रहा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali