तेजस्वी होंगे बिहार के अगले मुख्यमंत्री:- नूतन वर्मा

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर बाजार में राजद कार्यालय का उद्घघाटन महागठबंधन के प्रत्याशी नूतन वर्मा ने किया।जहां समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।उन्होंने इस दौरान कहा कि इस चुनाव में सूबे के मुखिया श्री नीतीश कुमार की विदाई तय है।पूरे प्रदेश में महागठबंधन की हवा बह रही है।वर्तमान सरकार से आम से लेकर खास तक त्रस्त हैं।उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार बिहार में हिन्दू व मुस्लिम को दो भागों में बाट कर सांप्रदायिकता की आग में झोंकने का प्रयास कर रहे हैं।लेकिन उनके मंसूबे पर बिहार की भोली-भाली जनता पानी फेर देगी।उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को वर्तमान सरकार ने झूठा आश्वासन देकर ठगने का काम किया है। विकास के नाम पर सरकार के नेता तथा अधिकारी सिर्फ लूटने का काम किए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने अंत में कहा कि बिहार की भोली-भाली जनता अब किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है। बिहार के आवाम अब अगला मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव को देखना पसंद कर रही है।उन्होंने कहा कि गोरेयाकोठी की जनता बदलाव के लिए वोट करेगी हमें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।उन्होंने जनता जनार्दन से वादा करते हुए कहा कि मैं अपने क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगी।मौके पर राजद प्रदेश महासचिव रविंद्र राय, गोरेकोठी प्रखंड अध्यक्ष प्रभु नाथ यादव , रामा शंकर यादव , कलाम खान, गोरेयाकोठी के प्रखंड के अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष अखलाक अहमद उर्फ  मुन्ना अली, रशीद अली समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।