आचरण प्रमाण पत्र बनवाने के लिए थाने का नहीं लगाना पड़ेगा दौड़

0
Siwan Online News
  • एप्प के माध्यम से ही ले सकेंगे पुलिस से सहायता
  • एप्प डाउनलोड करने के बाद होंगे आवेदन

गोपालगंज: पुलिस विभाग के द्वारा एक ऐप्प बनाया गया है जिसमें कोई भी व्यक्ति अपना आवेदन देकर चरित्र प्रमाण पत्र बनवा सकता है। अब एक क्लिक पर घर बैठे ही पुलिस की मदद ली जा सकती है। एप्प के माध्यम से आवेदन करने के बाद लोगों को बार बार एसपी ऑफिस से लेकर थाना जाने से मुक्ति मिलेगी। अब किसी भी तरह के चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन के बाद पुलिस खुद ही आपके आवेदनों की जांच कर प्रमाण पत्र जारी कर देगी। आपको बताते दे कि जिले के निवासी अपना कोई भी शिकायत या निवारण एप्प के माध्यम से कर सकते है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एप्प के माध्यम से आचरण अप्लाई करते ही एक कोड मिलेगा। जिसे आप संभाल कर रखेंगे। उसके बाद पुलिस के द्वारा आपके आवेदन में दिए गए पते पर जांच की जाएगी। इसकी जानकारी भी एप्प से ले सकते है। कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु पुलिस विभाग के द्वारा सभी जिलों में एक पुलिस एप को लांच किया गया है। जिसमे शिकायत से लेकर आचरण और जिले के वरीय अधिकारियों के नम्बर तक उपलब्ध किया गया है। ताकि लोग भीड़ भाड़ से बचते हुए अपनी एक क्लिक से जानकारी पुलिस तक पहुंचा सके। जिससे लोग घर बैठे ही पुलिस से मदद ले सके।

पहले करना होगा एप्प डाउनलोड

आवेदक आचरण जमा करने से पूर्व अपने एंड्रायड मोबाइल में प्ले स्टोर से फ्री में गोपालगंज पुलिस टाइप कर एप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद पुलिस विभाग की कोई भी जनकारी ले सकते है।

सोशल डिस्टेंस का होगा पालन

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग अपना आवेदन घर बैठे ही कर सकते है। एप के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन करने के लिए पुलिस एप्प डाऊनलोड कर आवेदन करते हुए भीड़ से बच सकेंगे। कोरोना खत्म नहीं हुआ है।