जामो के बहादुरपुर बाजार स्थित सीएसपी केंद्र का ताला तोड़कर 75 हजार नकद समेत तीन लाख की संपत्ति की चोरी

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जामो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी केंद्र का ताला तोड़कर चोरों ने गुरुवार की रात 75 हजार नकद समेत तीन लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। इस संंबंध में बीडीसी सह सीएसपी संचालक समीउल्लाह अंसारी ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। सीएसपी संचालक ने बताया कि गुरुवार की शाम सीएसपी केंद्र को बंद कर घर चले गए थे। तभी देर रात्रि चोरों ने घटना को अंजाम दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

जब शुक्रवार की सुबह केंद्र पर पहुंचे तो देखा कि चोरों ने केंद्र के शटर की कुंडी को काटकर उसमें रखा सारा सामान चोर कर लिया है। उन्होंने बताया कि सीएसपी केंद्र के काउंटर से 75 हजार रुपये, दो लैपटाप, एक प्रिंटर, एक एलईडी टीवी, एक इन्वर्टर, एक बैट्री सहित करीब तीन लाख की संपत्ति गायब थी। इस क्रम में चोरों ने सीसी कैमरा भी निकाल दिया था। उन्होंने घटना की सूचना जामो थाने को दी। सूचना मिलते ही जामो थानाध्यक्ष राजू कुमार और एएसआइ ध्रुव हाजरा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।