सिवान में ट्रक की चपेट में आने से शिक्षक की मौत पर पर गांव में पसरा सन्नाटा

0

भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बिलासपुर पंचायत के सुघरी निवासी सेवानिवृत्त बीईओ सुरेश्वर प्रसाद सिन्हा एवं सेवानिवृत्त शिक्षिका मीरा सिन्हा के द्वितीय पुत्र अभिषेक कुमार की मौत शुक्रवार की शाम सिवान आंदर ढाला के समीप ओवरब्रिज के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से हो गई। उनकी मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी मौत के गांव में शोक का माहौल है। बताया जाता है कि बिहार सरकार द्वारा अभिषेक कुमार का हुसैनगंज प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंगरा उज्जैन में कंप्यूटर शिक्षक के पद पर एक माह पहले योगदान कराया गया था। वे विद्यालय से कुछ दूरी पर किराए के मकान में रहते थे। स्वजनों के अनुसार गुरुवार की शाम करीब पांच बजे विद्यालय में छुट्टी के बाद अपनी बाइक से आवास पर लौट रहे थे तभी आंदर ढाला ओवरब्रिज से कुछ दूरी पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए। इस दौरान ट्रक धक्का मारने के बाद कुछ दूरी तक घसीटता रहा जिससे उनकी मौत हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अभिषेक कोलकाता से बीटेक एवं भोपाल से एमटेक की पढ़ाई किए थे। वे एसटीइटी भी पास कर कंप्यूटर शिक्षक के रूप में एक माह पूर्व शिक्षक बने थे। अभिषेक तीन दिसंबर को घर आए थे। वे तीन भाई में दूसरे नंबर पर थे। बड़ा भाई अनिमेष कुमार तथा छोटा भाई अभिजीत कुमार मशरख प्रखंड में शिक्षा विभाग में बीपीएम के पद पर कार्यरत हैं। अभिषेक की अभी शादी नहीं हुई थी। घटना की सूचना मिलने पर स्वजन सदर अस्पताल पहुंच शव का शिनाख्त किए तथा पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाए। स्वजनों द्वारा शनिवार की सुबह दाह संस्कार कर दिया गया।