हुसैनगंज में मुखिया व उप मुखिया का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय के लर्निंग सभागार में चल रहे मुखिया व उप मुखिया का तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण के दौरान हुसैनगंज व आंदर प्रखंड के मुखिया व उप मुखिया के पद पर चयनित सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. बीपीआरओ सह कार्यपालक पदाधिकारी करुणानंद पुरुषोत्तम ने बताया कि तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण देने के लिए जिला पंचायत संसाधन केंद्र सीवान से आये प्रशिक्षकों द्वारा अंतिम दिन सभी विषय को पुनः रिवीजन कराया गया. प्रशिक्षकों द्वारा अंतिम दिन हुसैनगंज प्रखंड के 15 पंचायतों व आंदर प्रखंड के 10 पंचायतों के मुखिया एवं उपमुखिया को प्रशिक्षण सफल पूर्वक संपन्न कराया गया. सभी प्रशिक्षणार्थियों ने सुझाव साझा करते हुए बताया कि इतनी सारी जानकारियां पंचायत में हमें इससे पूर्व नहीं थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रशिक्षण प्राप्त करके बहुत आनंद महसूस हुआ. प्रशिक्षण शिविर में मुखिया एवं उपमुखिया को विकास संबंधित सभी योजनाओं की विस्तृत रूप से बुधवार को जानकारी दी गयी. वहीं शैलेश प्रसाद व विक्रांत कुमार ने संक्षिप्त व कम समय में प्रखंड में चल रहे साभी योजनाओं को समझाते हुए प्रशिक्षण दिया. हालांकि जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकार, कार्य एवं दायित्व के साथ-साथ त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण एवं स्वशासित इकाइयों के रूप में विशेष पहचान बनाने के बारे में भी जानकारी दी गई. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीडीओ राकेश कुमार चौबे, बीपीआरओ सह कार्यपालक पदाधिकारी करुणानंद पुरुषोत्तम, लेखापाल मनान अली, अनीता कुमारी, नाजीर बाबू चंद्र रजक, आंदर प्रखंड कार्यपालक सुजीत कुमार, मुखिया सैनुललाह अंसारी, संदेश साह, बिंदु देवी, सविता देवी, हज़रत अली, समीत सिंह, आंदर से ब्रजेश कुमार, राजू साह, सुजीत कुमार, सुभाष यादव, सतीश गुप्ता, संतोष, अनीस यादव, सुनील कुमार सहित दर्जनों कि संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.