महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र में पांच लोगों से रंगदारी मांगने के मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
दारौंदा थाना क्षेत्र के पांच लोगों से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, चार गोली, तीन मोबाइल एवं रंगदारी की मांग किए जाने में प्रयुक्त सिम कार्ड को बरामद किया गया है। गिरफ्तार दारौंदा थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर निवासी रोहित यादव, करसौत निवासी विशाल सिंह एवं रगड़गंज निवासी प्रिंस कुशवाहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मामले में एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि भैया-बहिनी ज्वेलर्स दुकान के संचालक अमीत कुमार सोनी एवं व्यवसायी धनु कुमार से रंगदारी, सेवानिवृत प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम शंकर प्रसाद के घर पर गोलीबारी कर चार लाख रुपया रंगदारी की मांग, पेट्रोल पंप संचालक प्रसुन कुमार से तीन लाख रुपया रंगदारी एवं महाराजगंज थाना के देवरिया डाकघर शाखा के पोस्ट मास्टर दुर्गा सिंह से एक लाख रुपया रंगदारी की मांग अलग-अलग तिथियों को की गई थी।इन घटनाओं के संबंध में दारौंदा थाना एवं महाराजगंज थाना में अलग-अलग कांड दर्ज किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री पोलअस्त कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।