बड़हरिया एवं सराय ओपी क्षेत्र के दो व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान में डालर एप के माध्यम से बड़हरिया थाना एवं सराय ओपी क्षेत्र के दो व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, तीन गोली एवं एक मोबाइल को बरामद किया है। गिरफ्तार सराय ओपी क्षेत्र के उखई पूरब पट्टी निवासी सुर्दशन चौहान, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुरवा निवासी उमाशंकर राम एवं प्रेमहाता निवासी सन्यासी यादव है। मामले में एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि रविवार को बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुवही मुख्य सड़क काली मंदिर के पास तीन बदमाशों को अपराध की योजना बनाते हुए हथिया के साथ गिरफ्तार किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 11 28 at 7.41.51 PM

बताया कि बरामद मोबाइल में इंस्टाल डालर एप के संबंध में जांच करने पर ज्ञात हुआ कि बदमाश कर्मी इसी एप के माध्यम से रंगदारी की मांग करते थे। बताया कि पांच नवंबर को बड़हरिया थाना क्षेत्र के ईंट व्यवसायी बब्लू सिंह से दस लाख रुपया रंगदारी की मांग इसी एप के माध्यम से की गई थी। इसके पूर्व भी पांच अक्टूबर को सराय ओपी क्षेत्र के ईंट व्यवसायी उखई पूरब पट्टी निवासी ब्रजेश कुमार से दस लाख रुपया रंगदारी की मांग की गई थी। इन बदमाशों की गिरफ्तार से इन दोनों कांडों का उद्भेदन हुआ है।