सिवान में 12 घंटे में अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या

0
  • गुठनी में बाइक लूट के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने लाठी-डंडे से चालक को मार डाला
  • मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुरवा में बटाइदार पर चोरी का आरोप लगा की गई पिटाई

✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान के गुठनी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहाें पर बुधवार की देर रात से गुरुवार की सुबह दो व्यक्तियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुरवा टोला फतुलही निवासी अलाउद्दीन अंसारी तथा गुठनी थाना क्षेत्र के बकुलारी निवासी कृष्णमुरारी प्रसाद के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई। पहली घटना के संबंध में बताया जाता है कि बकुलारी निवासी कृष्ण मुरारी प्रसाद बुधवार की रात बलुआ पंचायत के मुखिया के यहां शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान पीट-पीटकर हत्या कर दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके बाद बदमाश उनकी बाइक लूट कर फरार हो गए। वहीं दूसरी घटना में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुरवा टोला फतुलही गांव में सरसों के फसल की चोरी का आरोप लगाते हुए गांव के ही रघुनाथ चौधरी व उनके स्वजनों ने बटाइदार अलाउद्दीन अंसारी की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत से गुस्साए लोगों ने सिवान-पचलखी मुख्य मार्ग जाम कर दिया। घटना के बाद आरोपित रघुनाथ चौधरी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, मुफस्सिल प्रभाग के निरीक्षक जयप्रकाश पड़ित,सदर अंचलाधिकारी ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव, धनौती ओपी प्रभारी अजय कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्राेशितों को शांत कराया। दोनों घटनाओं में खबर प्रेषण तक किसी भी बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।