परवेज अख्तर/सिवान :
सीवान-छपरा मुख्य मार्ग व पचरुखी थाना के गम्हरिया बाजार व गोपालपुर मोड़ के समीप सोमवार की संध्या अज्ञात ट्रक चालक ने साइकिल सवार एसआईएस गार्ड को रौंद दिया. जिससे घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक इसी थाने के ईटवा गांव के 34 वर्षीय जितेंद्र कुमार है. घटना के पश्चात शव कई टुकड़ों में बट गया. स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंच कर क्षत विक्षत शव को बरामद किया. शव कई टुकड़ों में बटने के कारण अमूमन शव पहचानने में घंटों लग गया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पड़ौली मंगला कमला होम्योपैथी कालेज से डियूटी कर अपने घर ईटवा साईकल से जा रहे थे. तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया. जिसमें घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. इधर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना स्थल से दो सौ मीटर के दूरी पर एक बाबु लदा ट्रक लगा है. ग्रामीणों का संदेह है कि घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. हालांकि इस सम्बंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल का कहना है कि जांच करने के बाद ही पता चल पायेगा कि यहीं ट्रक से दुर्घटना हुई है या ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार है.
दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों का भीड़ लग गया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के परिजनों को मुआवजा कि मांग कर रहे थे. स्थानीय ग्रामीणों ने पचरुखी बाजार गम्हरिया बाजार बनवाने की मांग की. जिससे कि वाहन चालक बाजार में प्रवेश करते समय अपनी गति धीमी कर सके. इधर घटना के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. सभी बदहवास होकर घटना स्थल पहुंचे. मृतक की तीन लड़की और एक चार माह का अबोध पुत्र है.वह तीन भाइयों में छोटा था. बड़ा भाई रेलवे, दूसरा भाई शिक्षक तथा मृतक के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक है. घटना के पश्चात मृतक की पत्नि रमिता देवी सहित अन्य परिजनों का रो रोकर हाल बुरा है. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सीवान भेज दिया.