अनदेखी:– मदारपुर में यात्री शेड नहीं रहने से परेशानी

0
Siwan Online banner

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड की व्यवसायिक राजधानी के रूप में चर्चित मदारपुर में यात्री शेड नहीं रहने से लोग परेशानी झेल रहे हैं। मदारपुर बस स्टैंड के समीप यात्री शेड निर्माण की मांग स्थानीय लोग लंबे समय से करते रहे हैं। एनएच सड़क के बगल में स्थित मदारपुर बाजार से प्रतिदिन जिला, अनुमंडल, प्रमंडल, राज्य मुख्यालय के अलावा दिल्ली, पंजाब, कोलकाता सहित कई प्रमुख स्थानों के लिए यात्री गाड़ियां प्रस्थान करती हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यहां से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्री अपने गंतव्य के लिए आते-जाते हैं। गाड़ियों के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। यात्री शेड नहीं रहने से लोग परेशानी झेलते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मदारपुर बस स्टैंड के समीप यात्री शेड एवं सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाना बेहद जरूरी है। खासकर महिला यात्री उक्त सुविधाएं नहीं रहने से काफी असहज महसूस करती हैं। लोगों ने जनहित में बस स्टैंड के समीप यात्री शेड व सामुदायिक शौचालय का निर्माण शीघ्र कराए जाने की मांग की है।