भगवानपुर पंचायत समिति के बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हंगामा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड परिसर के मनरेगा भवन के सभागार में मंगलवार को प्रखंड पंचायत समिति (बीडीसी) की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख हरेन्द्र पासवान ने की। बैठक में स्थानीय विधायक विजयशंकर दूबे शामिल हुए। इसमें प्रखंड में चल रहे विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में सदस्यों ने सीडीपीओ के उपस्थित नहीं रहने का मामला उठाया। सदस्यों की मांग पर बीडीओ डॉ. कुंदन ने उनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए अगली बैठक में शामिल रहने का पत्र जारी किया। बैठक में बिजली कंपनी द्वारा कनेक्शन और बिजली के बिल में सुधार के नाम तीन हजार रुपये से लेकर छह हजार रुपये की अवैध वसूली का मामला सदस्यों ने उठाया। इसपर बिजली कंपनी के जेई नदीम हसन ने इसमें सुधार का आश्वासन दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक में स्वास्थ्य, मनरेगा, कृषि, आवास योजना, पारिवारिक लाभ योजना, सिंचाई, नहर, नलकूप, बिजली आपूर्ति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। सदस्यों ने अपनी हिस्सेदारी को लेकर सदन में हंगामा किया और इसे लेकर कई आरोप लगाए। वहीं सदस्यों ने विधायक से प्रखंड परिसर होते हुए राज्य खाद निगम के गोदाम तक जाने वाली जर्जर सड़क को बनवाने की मांग की। उनकी मांगों पर विधायक ने सड़क का निरीक्षण कर इसे जल्द बनवाने का आश्वासन दिया।

बैठक में उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, मुखिया सुभाष सिंह, मनमोहन मिश्र, राजेन्द्र सिंह, मंटू कुमार द्विवेदी, सीओ रणधीर कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार, एमओ शैलेन्द्र कुमार, बीपीआरओ प्रवीण भास्कर, बीसीओ राजन कुमार सिंह, जेएसएस जितेन्द्र कुमार, मनरेगा पीओ अनिल कुमार, एलएस नीलम कुमारी, प्रखंड समन्वयक खुर्शीद आलम, मनरेगा जेई राजकुमार गुप्ता व अन्य लोग थे।