गुठनी में राशन कार्ड में नाम जोड़वाने को ग्रामीणों की उमड़ी भीड़

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड में नाम जोड़वाने के लिए मंगलवार की सुबह से ही बेलौर पंचायत के सैकड़ों महिला-पुरुष कतार में खड़े हो गए। करीब 10 बजे से शाम तीन बजे तक ग्रामीणों की भीड़ आरटीपीएस काउंटर पर लगी रही। इसी बीच में जिनका राशन कार्ड का फॉर्म जमा हो जाता था वे लोग चले जाते थे, लेकिन उससे अधिक लोग गांव से आकर कतार में पुन: खड़े हो जा रहे थे। स्थिति को देखते हुए बेलौर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अंगद मिश्रा ने अपने पंचायत के लोगों की सुविधा के लिए जलपान का प्रबंध कराया जिससे दिनभर कतार में खड़े रहने के बाद भी लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो। वहीं खुद भी खड़े होकर लोगों के साथ सहयोग में शामिल रहे। इस मौके पर उनके सहयोगी व सेवानिवृत्त शिक्षक काशीनाथ मिश्र समेत कई लोग मौजूद थे। बता दें कि बेलौर पंचायत के लिए राशन कार्ड में नाम जोड़ने का मंगलवार को आखिरी दिन था। बुधवार से जतौर पंचायत के लोगों का नाम जोड़ा जाएगा। बीडीओ धीरज कुमार दुबे ने बताया कि क्रमबद्ध तरीके से सभी पंचायत के वंचित लोगों का नाम राशन कार्ड में जोड़ने का आवेदन जमा कर लिया जाएगा और यह प्रयास किया जाएगा कि सभी लोगों का नाम राशन कार्ड में जुड़ सके।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali