क्‍या बिहार में भी मस्जिदों से हटेगा लाउडस्‍पीकर? BJP की मांग पर JDU नेता का दो टूक जवाब

0

पटना: लाउडस्‍पीकर पर उठा विवाद अब बिहार भी पहुंच गया है. बीजेपी नेताओं ने उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार की तर्ज पर बिहार में भी मस्जिदों से लाउडस्‍पीकर हटाने की मांग की है. भाजपा नेताओं की मांग पर ऐतराज जताते हुए जेडीयू ने स्‍पष्‍ट कह दिया है कि बिहार में यह संभव नहीं है. इस तरह लाउडस्‍पीकर पर अब बिहार में भी सियासी संग्राम शुरू हो गया है. जदयू नेता और बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी की मांग का विरोध किया है, वहीं भाजपा ने इसे समय की मांग बताया है. बता दें कि पड़ोसी राज्‍य उत्‍तर प्रदेश में मस्जिदों से लाउडस्‍पीकर हटाए जा रहे हैं. भाजपा ने बिहार में भी इसी तरह का कदम उठाने की मांग की है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा लाउडस्पीकर हटाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. देश के अन्‍य हिस्‍सों से भी ऐसी मांगें सामने आने लगी हैं. बीजेपी का मानना है कि लाउडस्पीकर बजाने से लोगों को परेशानी होती है. दूसरी तरफ, जदयू इसके लिए तैयार नही है. बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा बिहार में यह संभव नहीं है. धार्मिक मामलों में जोर जबरदस्ती नहीं की जा सकती है. सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में सरकार की क्या व्यवस्था है, उसके बारे में मुझे पूरी जानकारी नहीं है. मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर और गुरुद्वारों में जो पुरानी पद्धति है, उसका पालन किया जाना चाहिए.