रंगीन मिजाज दारोगा जी को थाने में मसाज कराना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने के बाद हुई ये कार्रवाई

0

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में एसपी लिपी सिंह ने गुरुवार को डरहार ओपी के अध्यक्ष शशिभूषण सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दरअसल, थानाध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में वो महिलाओं से बेड रूम में तेल मालिश कराते नजर आ रहे है. साथ ही फोन पर केस मैनेज करने को लेकर बात करते दिख रहे हैं. आरोप है कि रेप के आरोप में गिरफ्तार शख्स को छुड़ाने के लिए थानाध्यक्ष द्वारा ऐसा किया जा रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जांच में आरोपों को पाया गया सही

ऐसे में वायरल वीडियो की जांच का जिम्मा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर सहरसा को सौंपा गया. उन्होंने 28 अप्रैल को जांच रिपोर्ट एसपी कार्यालय में सौंपी. रिपोर्ट में थानाध्यक्ष पर लगे आरोपों को सही पाया गया, जिसके बाद उन्हें सामान्य जीवन यापन भत्ता पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. वहीं, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने के लिए आरोप-प्रारूप गठित कर उन्हें शीघ्र उपस्थापित करने का आदेश दिया गया.

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, जिले के नवहट्टा थाना (डरहार ओपी) के बकुनिया के रहने वाले हरिलाल मुखिया के बेटे पप्पू कुमार को महिला थाना में दर्ज रेप के केस में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसी मामले में थानाध्यक्ष शशिभूषण सिन्हा द्वारा एक बंद लिफाफे में रुपये और नकल भेजकर रेप आरोपी का जमानत कराने के लिए वकील से मोबाइल पर बातचीत की जा रही थी. वहीं, अभियुक्त पप्पु कुमार की मां से शरीर पर तेल से मालिस कराया जा रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसी वायरल वीडियो के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.