बगौरा में हाथरस हत्याकांड के विरोध में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
हाथरस की घटना को ले शुक्रवार की देर शाम युवाओं ने कैंडल मार्च निकाल पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। साथ ही दो मिनट का मौर रख पीड़िता की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। दारौंदा प्रखंड में कैंडल मार्च निकाला गया, जो प्रखंड के बगौरा गांव स्थित आंबेडकर से पुरानी बाजार होते हुए न्यू बाजार सहित गांव का भ्रमण किया। कैंडल मार्च के दौरान युवा सुरेंद्र राय व अनिल चौधरी ने कहा कि छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने या केवल हमारे देश की बेटियों के साथ नहीं हो रहा बल्कि देश की आबरू के साथ जघन्य अपराध हो रहा है, जिसके लिए सरकार को कठोर से कठोर कानून बनानी चाहिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मौके पर संजय यादव, मंजय कुमार राम, राजेश भगत, मृत्युंजय कुशवाहा, जितेंद्र राम, उमेश राम, विकास राम, सुशील कुमार, ज्योति कुमारी, चंचल कुमारी, प्रियंका कुमारी, मंजू देवी, मुकेश राम, लवंगी देवी, जई राम, मनी कुमारी, ललन राम, सोनू कुमार, रतन कुमार प्रमोद कुमार, धनंजय कुमार, शैलेश राम, बीरू रावत, अर्जुन राम, कृष्णा राम, राजन राम, कन्हैया रावत, संतू राम, विनय राम, मंटू राम आदि शामिल थे।

वहीं आंदर प्रखंड़ कार्यालय परिसर में युवा एकता ग्रुप के बैनर तले कैंडल मार्च निकाला गया तथा पीड़िता को न्याय तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई। कैंडल मार्च में पिटू कुशवाहा, इंजीनियर आशीष कुमार,सचिव राज हुसैन, आकाश कुमार, अमित कुमार, मुकेश कुमार, संतोष कुमार, विनय कुमार, डॉ. सुनील कुमार भगत, मोनू कुमार, जितेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।