नौतन पुलिस के साथ नोकझोंक मामले में मठिया पंचायत मुखिया सहित 17 नामजद

0
FIR

100 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

परवेज अख्तर/सिवान: नौतन पुलिस के साथ नोंकझोंक मामले में थाना क्षेत्र के मठिया पंचायत के मुखिया सहित 17 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही मामले में पुलिस ने एक सौ अज्ञात को नामित किया है. सभी पर पुलिस के साथ नोकझोंक करने, बलवा व सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है. बताया जाता है कि रविवार की संध्या सात बजे थाना क्षेत्र के मठिया गांव में सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति की अनियंत्रित वाहन के चपेट में आने से मौत हो गई थी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मठिया ग्राम निवासी स्व. रामदेव खरवार के पुत्र विंध्याचल खरवार के रूप में हुई थी. मृतक होली पर्व को लेकर गांव में मनाए जा रहे उत्सव में ढ़ोलक बजा रहा था. शौच करने के क्रम में वापस आने के दौरान अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बाइक चालक और उसपर सवार एक और युवक को पकड़ कर बंधक बाना कर इधर उधर ले जाने लगे थे. इसकी सूचना पाकर थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर युवक को ग्रामीणों से छुड़ा कर पुलिस जिप में बैठा लिया था. परंतु उग्र भीड़ पुलिस जिप से दोनों युवक को जबरन उतार लिया और छिपाने की अलग अलग स्थान बदलने लगे. स्थिती को गंभीर होते देख थाना प्रभारी ने जिले के वरीय पदाधिकारी को सूचना दिया. सूचना के बाद देखते ही देखते मठिया गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी. काफी प्रयास के बाद दोनों युवक को पुलिस ने बंधक से मुक्त कराकर सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया था. थाना प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि संलिप्त सभी की पहचान कर गिरफ्तार किया जायेगा. वही मठिया पंचायत मुखिया पति जितेंद्र दुबे ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत महिला मुखिया को सफाया जा रहा है.