मधुबनी में दिनदहाड़े कैश वैन से 39 लाख की लूट, गार्ड की गोली मारकर हत्या

0

पटना: बेखौफ अपराधियों ने मधुबनी के बाजार में ताबड़तोड़ फायरिंग करके महज 45 सेकेंड में LIC के 39 लाख रुपये लूट लिए। उनकी फायरिंग में कैश वैन के गार्ड की मौत हो गई है। लूट की खबर मिलते ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया हैं। पुलिस टीमें घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और बैंक के सीसीटीव फुटेज से अपराधियों का सुराग पाने की कोशिश कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

दोपहर को करीब 1 बजकर 07 मिनट पर एलआईसी का कैश लेकर पीले कलर का कैश वैन एक्सिस बैंक के सामने रुका। वैन के रुकते ही पहले से वहां घात लगाकर खड़े अपराधियों में से एक ने गार्ड को गोली मारी और रुपये से भरे काले रंग के बैग को लूटने के बाद अपने तीन अन्य साथियों के साथ भागने लगा। थाना चौक की ओर भागने के क्रम में रुपये लेकर भाग रहा अपराधी एक बार नीचे भी गिरा, लेकिन तुरंत उठकर अपने साथियों के साथ भाग गया।

लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कम-से-कम 5 राउंड फायरिंग की। मौके से पांच खोखा बरादम हुआ है। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ पर जमा हो गई। पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। बैंक के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है। अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।