नौतन में विवादित जमीन पर मझौली राजा के वंशज ने किया अपना दावा

0
vivadit jamien

परवेज अख्तर/सिवान :- स्थानीय नौतन प्रखंड क्षेत्र के नौतन बाजार स्थित बगहूत बाबा स्थान के उत्तर 2 बिगहा 12 कट्ठा विवादित भूमी पर उतर प्रदेश निवासी मझौली राज के वंशज अजय प्रताप मल्ल ने अपना ठोकते हुए सिवान आरक्षी अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग किया है । उनके अनुसार बाजार स्थित बगहूत बाबा स्थान के उत्तर खाता संख्या 12, सर्वे संख्या 2282, रकबा 2 बिग्घा, 11 कट्ठा, 2 घूर जमीन हाल सर्वे मझोली राज की खतियानी जमीन है । इस के जमीन के साथ साथ और भी जमीन मझौली राज के नाम से हाल सर्वे खतियान में दर्ज है, जिस पर मझौली राज का दखल कब्जा है ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मझौली राज के द्वारा 1969-70 तक लगान देते हुए रशीद कटाई गई है, विपक्षी अशोक यादव पिता चंद्रिका यादव नौतन थाना क्षेत्र बसदेवा गाँव निवासी द्वारा अंचल कर्मियों को मिलाकर जाली कागजात के आधार पर मझौली राज के कुंवर जगदीश प्रताप मल के नाम पर चल रही जमाबंदी खाता 12 सर्वे नमसरवे 2282, रकबा 2 बिग्घा, 11 कट्ठा, 2 घूर जमाबंदी चंद्रिका यादव अपने नाम से करा लिया है, जिसे लेकर अपर समाहर्ता सिवान के यहाँ रद्द करने के लिए वाद संख्या 81/2020-21 दायर किया गया है ।

इसकी सुनवाई चल रही है । वहीं विपक्षी बसदेवा गाँव निवासी चंद्रिका यादव, अशोक यादव तथा नौतन निवासी अनुप कुमार, बलिराम प्रसाद, श्रीराम प्रसाद, विवेक प्रसाद तथा कृष्णा प्रसाद सभी ने लाॅक डाउन के बीच उक्त भूमि से बेदखल करने की प्रयास किया गया । विफल रहे है । मालूम हो कि इसी विवादित भूमि को दखल कब्जा करने को लेकर मुरारपट्टी पंचायत मुखिया अशोक यादव और नौतन बाजार के कृष्णा प्रसाद आदि के बिच लिए 27 मई को मारपीट तथा फायरिंग हुआ था जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये थे । इसके बाद दोनों पक्षों के लिखित बयान पर दोनो पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज किया गया है । इस संबंध में अंचलाधिकारी रवीन्द्र मिश्र ने कहा कि भूमि विवाद मामले की जाँच चल रही है ।