50 दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए शिविर में जमा किया आवेदन

0

गोपालगंज: जिले के थावे प्रखण्ड में दिव्यांगों के लिए  यूडीआईडी कार्ड बनाने वाला शिविर मंगलवार को समाप्त हो गया।यह शिविर दो दिनों तक सोमवार और मंगलवार को आयोजित की गई थी।एडीएसएस  पिंकी कुमारी ने बताया कि  शिविर में 50 दिव्यांगो ने युडीआईडी  बनवाने के लिए आवेदन जमा किए। उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांगों का प्रमाणपत्र पहले से बना हुआ है। उसको यु डिसबिलिटी आई कार्ड में (स्मार्ट कार्ड) बदला जा रहा है। इसके लिए थावे प्रखण्ड परिसर में बुनियाद केन्द्र गोपालगंज द्वारा दो दिनों तक  आवेदन लिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस कार्ड को बनवाने के लिए दिव्यांगों को दिव्यंगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र की छाया प्रति के साथ ही दो फ़ोटो लगता है। दिव्यांगों से आवेदन लेने के बाद आवेदन को बुनियाद केन्द्र द्वारा ऑन लाइन किया जाएगा। ऑनलाइन करने के बाद लगभग दो माह के अंदर यु डिसबिलिटी आई कार्ड बनकर डाक द्वारा घर पर आएगा।शिविर के दौरान अरुण कुमार ,दुर्गा प्रसाद साह व अफताब आलम कर्मी सहित दिव्यांग शामिल थे।