असांव: नव विवाहिता हत्या मामले में दो महिला समेत सात पर प्राथमिकी दर्ज

0
fir

मामला असांव थाना के करमौल गांव की

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाने के करमौल गांव में बीते 22 अगस्त की नवविवाहिता हत्या मामले में आंदर के मदेशिलापुर निवासी व मृतका की मां लीलावती कुंवर स्व पति परशुराम यादव ने दो महिला समेत सात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.अपने आवेदन में कहा है कि मेरी बेटी पूनम देवी की शादी 8 मार्च 2019 को करमौल निवासी लोरिक यादव के पुत्र सुनील यादव के साथ हिंदू रिति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी. लेकिन शादी के महज दो माह बाद से ही पति सुनील यादव, देवर सुजीत यादव व अजीत यादव, ननद निधू कुमारी, मां किस्मती देवी, रामा यादव व अनिल यादव ने दहेज में एक लाख नगद एवं बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. इसके लिए हमारी बेटी पर लगातार अत्याचार करते हुए उसके साथ मारपीट गाली-गलौज कर रहे थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यह सब अत्याचार मेरी बेटी सहन करती थी.यह सब हमलोग बताती थी. मेरी बेटी का एक ढाई साल का पुत्र है. हम लोग उसके ससुराल जाकर कई बार पंचायती कर मामले को शांत कराया था. बावजूद इसके लिए हमारी बेटी को प्रताड़ित करते थे. बीते 22 अगस्त सुबह 9:10 बजे करीब सुजीत यादव और सुनिल यादव फोन पर मारने का धमकी दे रहे थे. उसी दिन दिन के करीब 3 बजे अज्ञात आदमी ने फोन कर बताया है कि अपनी बेटी को घर बुला लीजिए नहीं तो जान से मार देंगे. उसके बाद फिर किसी अज्ञात ने बताया कि आपकी बेटी को मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया गया है. इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.