सैंड आर्ट के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं सारण के अशोक

0
art
  • स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से गरीबों की मिटा रहे भूख
  • नदी किनारे अब तक बना चुके हैं दर्जनों सैंड आर्ट
  • अब तक 50 से अधिक जगहों पर किये गए हैं सम्मानित

छपरा:- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ हर कोई जंग लड़ रहा है। डॉक्टर, पुलिस, मीडियाकर्मी नर्स, सफाईकर्मी समेत हर वर्ग के लोग इस जंग को हराने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। कोरोना संकटकाल में कुछ ऐसे भी कलाकार हैं जो अपने कला के माध्यम से इस कोरोना वायरस के जंग में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। जिले के सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार भी इसी लिस्ट में शामिल हैं,जो अपने सैंड आर्ट के माध्यम से लोगों को खतरनाक संक्रमण कोरोना वायरस के बचाव के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार नदी किनारे तट पर बालू की कलाकृति से लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दे रहे हैं. साथ ही कोरोना योद्धाओं को भी हौसला अफजाई के लिए सैंड आर्ट बना रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

art

गरीबों को उपलब्ध करा रहे हैं भोजन

सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार जागरूकता के साथ गरीबों एवं असहाय लोगों को भोजन कराने का भी बीड़ा उठाया है। अशोक रोटी बैंक नामक एक संस्था से जुड़कर फुटपाथ रेलवे स्टेशन व अन्य जगहों पर रहने वाले असहाय व गरीब व्यक्तियों को लगातार पका हुआ खाना उपलब्ध करा रहे हैं। अशोक भले ही एक गरीब परिवार से है लेकिन उनकी इस सेवा का हर कोई कायल है। वह हर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं तथा समाज को एक नई दिशा देने का निरंतर कार्य कर रहे हैं. अशोक कुमार बताते हैं ऐसी मुश्किल हालात में सबको एक जुट होकर कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल होना चाहिए. उन्होंने बताया एक सैंड आर्टिस्ट होने के नाते वह सैंड आर्ट के जरिए लोगों को कोरोना पर जागरूक कर रहे हैं. साथ ही खाली समय रहने पर गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने की दिशा में भी कार्य करते हैं. इससे उन्हें भीतर से सुकून मिलता है. साथ ही देश और समाज के लिए कुछ करने का मौका भी मिल जाता है.

ashok

कोरोना वैरियर्स को किया सेल्यूट

कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर, पुलिसकर्मी, नर्स, सफाई कर्मी, मीडिया कर्मी व अन्य कोरोना योद्धाओं के हौसला अफजाई के लिए अशोक कुमार ने बालू की रेत पर कलाकृति बनाकर उन्हें सेल्यूट किया है। ताकि कोरोना योद्धाओं को इस जंग को जारी रखने में हौसला मिले।

पीएम केयर फंड व सीएम रिलीफ फंड में दान करने के लिए प्रेरित

अशोक कुमार अपने कलाकृति के माध्यम से लोगों से पीएम केयर फंड व सीएम रिलीफ फंड में दान देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने बालू के रेत पर एक कलाकृति बनाकर या दर्शाया है कि पीएम केयर फंड तथा सीएम रिलीफ फंड में दान दें, ताकि कोरोना से जंग जीता जा सके।आपके छोटी-सा सहयोग से गरीब असहाय परिवारों को हर संभव मदद पहुंच सकता है।

50 से अधिक जगहों पर किये गए हैं सम्मानित

चित्रकार के रूप अशोक छपरा, पटना, बनारस, दिल्ली, जयपुर, गुवाहाटी, भोपाल, ग्वालियर, मुंबई जैसे शहरों में पेन्टिंग प्रदर्शित कर चुके हैं. बेहतर पेंटिंग के लिए अशोक कुमार को 50 से अधिक जगह पर सम्मानित भी किया जा चुका है।

कोरोना काल मे इन विषयों पर बनाया सैंड आर्ट 

  • हाथों को धोने, मास्क पहनने की अपील
  • भारत का नक्शा बनाकर लॉक डाउन नियमों का पालन व घरों रहने के लिए प्रेरित किया
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर दीप प्रज्ज्वलित कर कोरोना योद्धाओं को हौसला बढ़ाने के लिए सैंड आर्ट बनाया
  • पीएम मोदी के सात वचनों को भी बखूबी अपने आर्ट से संदेश देने की कोशिश की
  • दानवीरों को सलाम
  • पीएम केअर फंड और सीएम रिलीफ फंड में दान करने की अपील भी की
  • कोरोना योद्धा डॉक्टर, नर्सेज, पुलिस को असली हीरो के रूप में सैलूट किया
  • वर्ल्ड हेल्थ डे
  • पृथ्वी दिवस
  • कोरोना में मीडियाकर्मियों को भी सैंड आर्ट बनाकर सैलूट किया
  • छपरा कचहरी स्टेशन पर रोड पर पेन्टिंग बनाकर भी जागरूक किया।
  • कचहरी स्टेशन पर ही दीवार पर पेन्टिंग बनाकर ट्रेन व रेल परिसर को स्वच्छ रखने की अपील