छपरा: जल जीवन हरियाली के तहत मशरक में हुआ सैकड़ों पौधारोपण

0

✍️मशरक: केन्द्रीय विद्यालय से दक्षिण-पश्चिम कोण पर स्थित पोखरा के बाॅध पर करीब दो सौ पौधारोपण किया गया। जल जीवन हरियाली योजना के तहत सारण जिला जदयू के महासचिव गौतम सिंह ने वन विभाग के वरिय व कनिय अधिकारियों के उपस्थिति में पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वन कर्मी रमण सिंह सहित कई वनकर्मी उपस्थित रहे। प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जल जीवन हरियाली योजना के तहत पौधे लगाए जा रहे है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों को साकार करने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिला जदयू के महासचिव व मशरक के गोपालवाड़ी गांव निवासी गौतम सिंह के पोखरा के चारो तरफ बांध पर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद उप वन परिसर पदाधिकारी मलय कुमारी ने कहा कि एक पेड़ पुत्र सम्मान ही है। पेड़-पौधों से आक्सीजन और हवा आम आदमी के लिए अति आवश्यक है। इस लिए पेड अवश्य लगाएं। उप वन परिसर पदाधिकारी मलय कुमारी ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय स्थित वन विभाग के नर्सरी से आमलोगों में पेड़ पौधों के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने के लिए पौधे का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए पेड़ पौधों का संरक्षण आवश्यक है।उन्होंने बताया कि प्रखंड के विभिन्न बाजारों में कैंप लगाकर लोगो को जल जीवन हरियाली मिशन के प्रति जागरूक किया जा रहा है।