छपरा: मशरक बाजार में नगर पंचायत के तरफ से दिखावें के लिए होती सफाई व्यवस्था, कूड़ो का लगा अंबार

0

छपरा: मशरक नगर पंचायत में बाजार क्षेत्र के बीचों-बीच कुड़े का अंबार लगा हुआ है वही नगर पंचायत के अधिकारी प्रतिदिन साफ सफाई का ढिंढोरा पीट रहें। सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। आलम यह है कि स्टेशन रोड के बीचों बीच कुंडों का विशाल ढेर लगा हुआ है वही कुशवाहा टोला में सड़क बरसात के पानी से डूबी पड़ी है यहां पानी निकास की कोई व्यवस्था नहीं है। नाली‌ निर्माण की मांग वर्षों से स्थानीय लोगों द्वारा की जाती रही है पर किसी भी अधिकारी या जनप्रतिनिधियों ने ध्यान देना ज़रूरी नहीं समझा। इसे लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।बता दें कि केंद्र व प्रदेश सरकारों द्वारा स्वच्छता को लेकर दिल खोलकर धन दिया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बावजूद इसके बाजार क्षेत्र के इलाकों की स्थिति नारकीय बनी हुई है। स्थानीय निवासी डॉ राम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि वैसे इलाके जहां सरकारी कार्यालय हैं उस इलाकों में साफ-सफाई हो रही है पर बाजार क्षेत्र में तों साफ-सफाई न होने के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। आलम यह है कि स्टेशन रोड में बीचों कूड़े-कचरे के ढ़ेर से आने जाने वाले लोग नाक बंद कर आ जा रहें हैं। दुर्गंध ऐसी हैं कि कोई खड़ा नहीं हो सकता।वही बाजार के व्यस्त इलाकों में लोगों के घरों से निकलने वाला पानी सड़कों पर सालों भर लगा रहता है जिससे आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।