छपरा: जदयू प्रखंड अध्यक्ष, बड़हिया टोला निवासी और अनुमंडल पत्रकार संघ अध्यक्ष ने मशरक पीएचसी में लिया कोरोना वैक्सीन

0

छपरा: जिले के मशरक प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामाधार सिंह, बड़हिया टोला गांव निवासी विश्वनाथ सिंह और अनुमंडल पत्रकार संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीका लिया। साथ ही उन्होंने जदयू के आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को भी कोरोना वैक्सीन टीकाकरण दिलवाया।कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जनता से सहयोग की अपील करते हुए कई सुझाव दिए। जदयू के वरिष्ठ नेता रामाधार सिंह ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि दो गज दूरी अवश्य बनाए रखें। और हर समय हाथ साफ सुथरा राखें। वहीं कुछ लोग कम पढ़े-लिखे हैं, बुजुर्ग हैं, जो स्वयं जाकर टीका नहीं लगवा सकते, उनकी मदद करें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील किया की सरकार के सभी गाईड लाईन का अवश्य पालन सभी को करना है। उन्होंने कोविड उपचार में मास्क को बढ़ावा देकर वायरस से बचाव में अन्य लोगों की मदद करने की अपील करते हूए कहा कि हर व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की रक्षा करे, हर व्यक्ति दूसरे व्यक्ति का बचाव करे।वही अनुमंडल पत्रकार संघ अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन का टीका जरूर लें और दूसरों को भी प्रेरित करें कि वे भी कोरोना वैक्सीन का टीका जरूर लें।कोरोना को हराने का मूलमंत्र है मास्क पहनना, सेनेटाइजर का इस्तेमाल और दो गज दूरी।