छपरा: खेल को प्राथमिकता दें मगर अपने कैरियर को ध्यान में रखते हुये: संगम बाबा

0
  • जलालपुर को 47 रनों से हराकर नागराज टीम पहुंचा सेमीफाईनल में
  • मुखिया संगम बाबा ने खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त कर मैच का किया उद्घाटन

छपरा: जिले के इसुआपुर के प्रखंड के प्रखण्ड मुख्यालय के खेल मैदान में विष्णु क्रिकेट क्लब विष्णुपुरा के बैनर तले t-20 क्रिकेट टुर्नामेन्ट का उद्घाटन मैच जलालपुर बनाम नागराज के बीच खेला गया। जिसका उद्घाटन मुखिया संगम बाबा ने फीता काटकर किया। सोलह ओवरों के इस खेल में टास जीतकर जलालपुर की टीम ने नागराज की टीम को बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया वहीं जलालपुर की टीम बल्लेबाजी करते हुये 16 ओवरों में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाये। वहीं जवाब में खेलने उतरी जलालपुर की टीम 97 रनों पर सिमट गई और नागराज की टीम 47 रनों से जीत हासिल कर सेमीफाईनल में जगह बना ली।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं मुखिया संगम बाबा ने अपने सम्बोधन में कहा की क्रिकेट जीवन को स्वस्थ बनाने के लिये और शरीर के फिटनेस के लिये जरुरी है। खेल को प्राथमिकता दें मगर अपने कैरियर को ध्यान में रखते हुये। एम्पायर सरफराज व राजू थे। विशिष्ट अतिथि पुतुल सिंह आयोजक रुपम कुमार, धीरज, पिन्टू, मनीष, राहुल के साथ-साथ सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे। वहीं प्रखंड के फेनहरा आस्था क्रिकेट क्लब के बैनर तले T-20 टुर्नामेन्ट के शाँट बाउन्ड्री का तीसरा मैच महम्मदपुर बनामा शहनवाजपुर के बीच खेला गया जिसका उद्घाटन मुखिया संगम बाबा ने किया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी कर महम्मदपुर की टीम 12 ओवरों में 7 विकेट खोकर 36 रन बनाकर शहनवाजपुर को 37 रनों का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी खेलते हुये शहनवाजपुर की टीम 13 रनों पर सिमट गई। आयोजक टुनटुन यादव, रितिक यादव, संदीप यादव व अम्पायर चंदन व अमीत थे।