छपरा: मातृ दिवस: संजीवनी संस्कार स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

छपरा: मां दुनिया में हर बच्चे के लिए सबसे खास होती है।बच्चे और मां के बीच में एक अटूट रिश्ता होता है और मातृ दिवस सभी के लिए खास होता है। उक्त बातें संजीवनी नर्सिंग होम एवं मेटरनिटी सेंटर की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ संजू प्रसाद ने संजीवनी संस्कार स्कूल परिसर में मदर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि मां के बिना जीवन अधूरा है। मां नहीं तो दुनिया में कुछ भी नहीं है। इस अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में इसके तहत कई सारे बच्‍चों ने मां पर पेंटिंग बनाई। पेंटिंग में बच्‍चों ने मां और बच्‍चे के बीच के अटूट रिश्‍ते को दर्शाया। इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ साथ मताओ ने भी लिया भाग। प्रतियोगिता में फस्ट सेकेंड व थर्ड आने वाली मताओ को किया गया सम्मानित किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं:डॉ अनिल

संजीवनी नर्सिंग होम के संस्थापक व शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। जीवन में अपने के लिए तो सब जीते हैं लेकिन जो दूसरों के लिए जीते हैं वही असली इंसान हैं। मदर्स डे के अवसर पर उन्होंने ने कैंसर पीड़ित महिला सुमित्रा देवी को कैंसर की दवा व जीवन यापन के लिए सामग्री देकर मदर्स डे सेलिब्रेट किया व समाज में एक अच्छी संदेश दिया। इस मौके पर स्वेता कुमारी रिचा कुमारी, शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थी।