छपरा: सहरसा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार मासूम सहित 5 की मौत, एक घायल

0
  • आम के बगीचे में हुई घटना
  • गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

छपरा: जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवा हाट ओपी अंतर्गत सरोजा पंचायत के चकमका के वार्ड संख्या 11 में सोमवार दोपहर हुई मूसलाधार बारिश के दौरान एक आम के बगीचे में पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए बैठे चार मासूम सहित एक वृद्ध महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से पांचों की मौत हो गई.वही एक अन्य बच्चा जख्मी हो गया.जिसका इलाज जारी है.घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया.घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरोजा पंचायत के चकमका गांव में कुछ बच्चे मूंग के खेत मे थे और कुछ आम के बगीचे में आम चुन रहे थे.इसी दौरान सोमवार दोपहर दो बजे के करीब शुरू हुई मूसलाधार बारिश से बचने के लिए चार बच्चे और एक वृद्ध महिला एक पेड़ के नीचे पॉलीथिन ओढ़ बैठ गए.तभी तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरने से नीचे बैठे चार बच्चे एवं एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. इसी दौरान हो – हल्ला होने पर आसपास के ग्रामीणों द्वारा तीन मासूम को चकमका चौक स्थित निजी क्लिनिक में ले जाया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.वही एक मासूम एवं एक बुजुर्ग ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.घटना में मरने वालों में स्व सुखदेव राय की पत्नी भोगिया देवी (70), सुरेंद्र राय की पुत्री मनीषा कुमारी (12), वीरन राय की पुत्री संगीता देवी (14), निरम राय की पुत्री सिमल कुमारी (7), सकड़ा पहाड़पुर निवासी कैलाश राय के पुत्र बादल कुमार (12) शामिल है.वही एक बच्चा विमल कुमार घायल हो गया.वही घटना की जानकारी मिलने पर बलवा ओपी प्रभारी गुड्डू कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली और कागजी प्रकिया को पूर्ण किया.इस संबंध में बलवा ओपी प्रभारी ने बताया कि पांचों शवो को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेजा जा रहा है.वही सीओ कृष्ण कुमार ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुरूप मृतक के परिजनों को चार – चार लाख रुपये आपदा राहत कोष से दी जायेगी.