छपरा: मशरक में मुखिया प्रत्याशी की पोखरे में डूबने से मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लिया

0

छपरा: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गंगौली पंचायत के पचखंडा गांव में शुक्रवार की शाम पूर्व मुखिया प्रत्याशी को पोखरे में डूबने से अचेतावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विद्यार्थी ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान पचखंडा गांव निवासी स्व राम राज मांझी के 55 वर्षीय पुत्र ओसीयर मांझी के रूप में हुई। मौके पर थाना पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे थाना पुलिस जमादार ओम प्रकाश यादव ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मवेशी चरा रहा था कि उसी समय पोखरे में डूब गया।आस पास के लोगों ने पोखरे से निकाल पीएचसी में लाया। जहा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक बेहद गरीब परिवार से था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

उसकी मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक 2016 के पंचायत चुनाव में गंगौली पंचायत से मुखिया पद पर चुनाव लड़ें थें जिसमें उनको हार का सामना करना पड़ा था। मृतक की पत्नी मंजू देवी दहारे मार मार कर रो रही है कि परिवार का भरण-पोषण अब कौन करेगा। मृतक को 3 लड़का और दो लड़की हैं जिसमें एक लड़की की शादी हुई है। बच्चों का भी रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि पानी में डूबने से अधेर शख्स की मौत हो गई है शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कागजी कार्यवाही करते हुए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से सरकारी मुवाअजा दिलवाया जाएगा।