छपरा : कोविड टीकाकरण अभियान में मुखिया ने की मांग, पंचायत में आयोजित हो टीकाकरण शिविर

0

पंचायतों से प्रखंड पीएचसी में बुजुर्गों को आने जाने में हैं समस्या

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छपरा : मशरक पीएचसी में 60 वर्ष के उपर के महिलाओं पुरुषों को बुधवार को दो सौ से ज्यादा लोगों को शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण दिया गया। टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए बहरौली पंचायत के मुखिया अजीत सिंह ने कहा कि ग्रामीण इलाकों से बुजुर्ग महिला पुरुष को पीएचसी स्तर पर आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।वही ग्रामीण स्तर पर आवागमन का साधन उपलब्ध नहीं होने और यदि साधन उपलब्ध है तो किराया महंगा होने पर बुजुर्ग टीकाकरण अभियान से वंचित रह जा रहें हैं।

मौके पर मुखिया अजीत सिंह ने कहा कि वे जिला प्रशासन से मांग करतें हैं कि पंचायत स्तर पर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण देने की व्यवस्था कर दी जाएं इसके लिए वे जल्द ही जिलाधिकारी सारण से मुलाकात करेंगे। वही पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि कोविड -19 का टीका तीसरे फेज में पर रह है इससे बचाव के लिए प्रखंड के सभी बुजुर्गो को प्रचार प्रसार के माध्यम से टीकाकरण का कार्य रफ्तार में चल रहा है।टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मियों का सहयोग हमेशा मिलता है इसमें एनएम और आशा का भी अहम योगदान मिल रहा है।आशा कार्यकर्ता द्वारा गांवों से बुजुर्गो को बुलाकर कोविड 19 का टीका दिलवाने के काम में कोताही बक्सी जा रही है जिसके लिए सभी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।