छपरा: मशरक थाना में चौकीदारों को दी गयी चाइल्‍ड लाइन की जानकारी

0

छपरा : जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चौकीदारों को चाइल्ड लाइन के बारे में जानकारी के लिए रविवार को मशरक थाना परिसर में चाइल्ड लाइन 1098 के सौजन्य से एक बैठक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा और जमादार ओम प्रकाश यादव, चाइल्ड लाइन अखिलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सभी चौकीदारों को चाइल्ड लाइन सारण के क्रिया कलापों की विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक में बाल विवाह, बाल मजदूरी, परवरिश योजना, गुमशुदा बच्चे, शोषित बच्चे और वैसे सभी बच्चे जिन्हें देखभाल, सुरक्षा और ईलाज की जरूरत हो तो चाइल्ड लाइन को सूचित करें। ताकि वैसे सभी बच्चों को चाइल्ड लाईन की मदद मिले।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

टीम के सदस्य अखिलेन्द्र सिंह ने बताया कि बाल-विवाह, प्रताड़ित बच्चें, गुम बच्चे, अनाथ बच्चे के बारे में चाइल्ड लाइन केयर में टॉल फ्री 1098 नम्बर पर कॉल कर जानकारी देना है। एचआईवी मरीज के बच्चें एवं अनाथ बच्चे को परवरिश योजना के तहत शिक्षा के लिए सरकार 1000 रुपया प्रतिमाह देगी। दिव्यांग बच्चों को 400 रुपये प्रतिमाह दिए जायेंगे। साथ बच्चें पर हो रहे अत्याचार तथा प्रताड़ना का भी समाधान किया जाएगा।आप सभी अपने अपने क्षेत्र पर नजर रखेंगे और सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंचकर मदद और उचित परामर्श के लिए सदैव तत्पर है। मौके पर रामराज कुमार, भरत राय, देवेन्द्र प्रसाद यादव, फागू राय, अशोक राय, दीपक कुमार, दीनानाथ राय, नीतीश कुमार, धर्मवीर मांझी, शिव शंकर सिंह, नरेश प्रसाद यादव, उपेन्द्र राय, रमेश कुमार, राम नाथ मांझी समेत एक दर्जन चौकीदार उपस्थित रहे।