सिविल सर्जन ने पीएचसी पानापुर का किया औचक निरीक्षण

0

छपरा: सिविल सर्जन डां० माधवेश्वर झा एवं डीपीएम अरविंद कुमार ने संयुक्त रुप से बुधवार को पीएचसी पानापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों पदाधिकारियों ने अस्पताल की व्यवस्था को लेकर कर्मियो को जमकर फटकार लगायी एवं  कार्यसंस्कृति में सुधार लाने की हिदायत देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। सीएस एवं डीपीएम बुधवार की सुबह करीब ग्यारह बजे अस्पताल पहुँचे एवं निरीक्षण शुरु कर दिया ।इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने ओपीडी, दवा भंडार गृह, प्रसव कक्ष, टीकाकरण कक्ष, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं व उपस्करो की जांच की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जांच के क्रम में सीएस जैसे ही दवा भंडारगृह में पहुँचे तो देखा कि दवाओं का भंडारण बेतरतीब ढंग से किया गया है वही टीकाकरण कक्ष में कई सामान यत्र तत्र बिखरे पड़े हैं। यह देख दोनो पदाधिकारी बिफर गये एवं मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद सीएस ने कर्मियों के वेतन भूगतान व उपस्करो आदि की स्थित का भी जायजा लिया। सीएस डा० माधवेश्वर झा ने बताया कि अस्पताल के हेड कलर्क बिना सूचना के अनुपस्थि पाए गए जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।