बारात में हंगामा कर रहे दो युवक कट्टे के साथ गिरफ्तार

0

छपरा: जिले के सारण थाना क्षेत्र के रसौली पश्चिम टोले म आयी एक बारात में आरकेस्ट्रा के दौरान असलहा लहराते हुए हुड़दंग मचा रहे दो युवको को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक उसी गांव के विकास कुमार सिंह एवं रीतेश कुमार बताए जाते हैं. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात रसौली पश्चिम टोला निवासी दशरथ महतो की पुत्री की बारात आयी थी. द्वारपूजा के बाद बारात गांव के कचहरी भवन में ठहरी थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इसी बीच वहां विकास एवं रीतेश पहुँच गये एवं फरमाईसी गीत बजाने का दबाव बनाने लगे . बारातियों द्वारा विरोध किए जाने पर वे हाथ में कट्टा लहराते हुए स्टेज पर चढ़ गए एवं नर्तकियों के साथ अभद्रता करने लगे .इसी बीच किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी .सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुँचे एवं दोनों को कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया।प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर दोनो को जेल भेजा जा रहा है।