परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव से पुलिस ने एक अपराधी को देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी महाराजगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी शहाबुद्दीन बताया जाता है. इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि देवरिया गांव में एक युवक देशी कट्टा के साथ घूम रहा है. इसी सूचना पर पहल करते हुए थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व एसआई विनोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर उक्त अपराधी को एक देशी कट्टा चार जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा. थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ आर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.
विज्ञापन