दारौंदा प्रखंड व अंचल कार्यालय बना मतदान केंद्र, मतदान की तैयारी पूरी

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: सारण स्नातक निर्वाचन एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव शुक्रवार को होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए दारौंदा अंचल एवं प्रखंड कार्यालय को मतदान केंद्र बनाए गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दारौंदा प्रखंड कार्यालय को स्नातक निर्वाचन के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है, यहां 1361 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

वहीं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए दारौंदा अंचल कार्यालय को शिक्षक निर्वाचन का मतदान केंद्र बनाया गया है, इस मतदान केंद्र पर 92 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा। इसके लिए कर्मियों ने गुरुवार को योगदान कर लिया है।