स्वर्ण व्यवसायी से मांगी 15 लाख रुपए रंगदारी….CM नीतीश से लगाई गुहार….बोला- जान से मारने की दे रहे धमकी, पुलिस दारू खोज रही

0

बेगूसराय: इन दिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफे से अब आमजन दहशत के साये में जीने को मजबूर हो गए हैं । एक बार फिर दशकों पूर्व वाली स्थिति देखने को मिल रही ,है जब शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो जाया करते थे.। मामला स्वर्ण व्यवसायी प्रमोद कुमार पोद्दार का है जिनसे रंगदारों ने 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है और रोज फोन करके धमकियाँ भी दे रहे हैं । स्वर्ण व्यवसायी ने पुलिस महकमा से लेकर हर स्तर पर गुहार लगाई है मगर कहीं से राहत नहीं मिली है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सुरक्षा देने की गुहार लगाई है .।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बेगूसराय के प्रतिष्ठित शो रूम पी पी ज्वेलर्स के मालिक प्रमोद कुमार पोद्दार…. इनसे पहली जनवरी को ही अपराधियों द्वारा 15 लाख की रंगदारी मांगी गई है और इस साल के सबसे पहला मुकदमा 1/22 भी इन्होंने नगर थाना में दर्ज करवाया है लेकिन नतीजा सिफर है ।

अपराधियों के भय से दहशत में इनका परिवार गुजर रहा है और ये डीएम से सीएम तक गुहार लगा कर थक चुके हैं और अपनी बेबसी सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे प्रमोद कुमार पोद्दार की कोई सुन नहीं रहा है।

बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि रंगदारी मांगे जाने की सूचना है। ज्वेलरी शॉप पर सुरक्षा के पुलिसकर्मियों को फौरन तैनात कर दिया गया है। कॉल डिटेल की जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पीड़ित व्यवसायी प्रमोद कुमार पोद्दार ने कहा कि मेरे मोबाइल पर एक जनवरी से अपराधी फोन पर रंगदारी मांग रहे हैं। इसकी शिकायत भी की है। पुलिस से लगातार संपर्क से हूं। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अपराधियों रोज-रोज नए धमकी दे रही है। रोज मैं पुलिस से गुहार लगाता हूं। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस सिर्फ दारू खोजने में व्यस्त है। व्यवसायियों पर कोई ध्यान नहीं है। अपराधियों के भय से दहशत में इनका परिवार गुजर रहा है। डीएम से सीएम तक गुहार लगा कर थक चुके हैं।