मैरवा में चिकित्सकों के सम्मेलन में नियोजन व प्रशिक्षण पर हुई चर्चा

0

परवेज़ अख्तर/सिवान : मैरवा प्रखंड मुख्यालय स्थित ओवरब्रिज के पास सीसीएच प्रशिक्षित चिकित्सकों की मांगों को लेकर तीसरे चरण में मैरवा, नौतन, गुठनी, दरौली सहित प्रशिक्षित चिकित्सकों का सम्मेलन हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन डॉ. उपेंद्र कुमार मांझी तथा अध्यक्षता डॉ. सुनील कुमार ने की। डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी ने एनआइओएस द्वारा सीसीएच कोर्स शुरू की। चिकित्सकों को प्रशिक्षित करने की योजना 31 अगस्त 2015 को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा पटना में की गई थी। उसमें बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी ने एनआइओएस से अगले पांच वर्षों में सभी 38 जिलों में सीसीएच का प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव रखा था, प्रथम चरण में लगभग 22 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दूसरे चरण में लगभग 30 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनका प्रशिक्षण अभी तक शुरू नहीं हुआ है। सम्मेलन में पहुंचे चिकित्सकों ने सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मांग की कि जो चिकित्सक प्रशिक्षित हो चुके हैं उनकी काउंसिलिग कर सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात की जाए तथा जिनका रजिस्ट्रेशन दूसरे चरण में हुआ है उन सभी अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण की व्यवस्था तत्काल एनआइओएस करें। इस मौके पर डॉ. राजेश कुमार पांडेय, डॉ. सोनू कुमार, डॉ. इंद्रमणि श्रीवास्तव, डॉ. अरविद कुमार तिवारी, डॉ. सुरेंद्र ठाकुर, डॉ वीरेंद्र ठाकुर , डॉ राम भवन पूरी , डॉ चंद्रभान पूरी, डॉ उपेंद्र कुमार, डॉ. मदन यादव, डॉ. अब्दुल मन्नान, डॉ. संजय राम, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. शैलेंद्र यादव, डॉ. हरेंद्र मिश्रा, डॉ. अरविद तिवारी, डॉ. हामिद आदि चिकित्सक मौजूद थे।