छपरा में विद्यालय शिक्षा समिति के गठन के दौरान ग्रामीणों ने की शिक्षक की पिटाई

0

छपरा: जिले के एकमा प्रखंड के मध्य विद्यालय केसरी में शनिवार को विद्यालय शिक्षा समिति के पुनर्गठन के दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा नियम विरुद्ध समिति पुनर्गठन हेतु शिक्षकों पर दबाव बनाया गया। शिक्षकों द्वारा इसका विरोध करने पर ग्रामीणों द्वारा विद्यालय के एक शिक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय के साथ अभद्रता करने सहित गाली-गलौज व मारपीट की गई। वहीं सरकारी अभिलेखों को क्षतिग्रस्त करने का आरोप स्कूल के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह द्वारा एकमा थाने में एक आवेदन देकर आरोप लगाया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

थाने में दिए गए आवेदन में केसरी गांव के सुबोध राय, प्रमोद राय, सुरेंद्र राय व मंजू देवी के विरुद्ध शिक्षक मुकेश कुमार पांडेय के साथ मारपीट करने, गाली गलौज करने और स्कूल के अभिलेखों में आग लगाने का आरोप लगाया गया है।

आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। उधर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के एकमा प्रखंड इकाई के सचिव सुमन प्रसाद कुशवाहा, एकमा नगर इकाई के अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार यादव, जयप्रकाश तिवारी आदि अन्य शिक्षकों ने मामले की घोर निंदा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।