सिवान के महाराजगंज में सादगी से मना ईद-उल-फितर

0
eid

परवेज अख्तर/सिवान :-महराजगंज शहर से लेकर प्रखंड मुख्यालय के साथ गांव-गांव में सोमवार को सादगी के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया।ईद-उल-फितर के पर्व को लेकर मुस्लिम भाइयों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख कर अपने-अपने घरों में ईद की नमाज पढ़ी।मस्जिदों में सिर्फ मौलबी ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा करते हुए घर-परिवार, समाज व देश में अमन-चैन की दुआ मांगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर मुस्लिम भाइयों ने अपने-अपने घराें में नमाज पढ़ने और किसी को गले लगा कर ईद की शुभकामना नहीं देने की तैयारी पहले से ही पूरी कर ली थी।लॉकडाउन के कारण अधिकांश लोगों ने पुराने साफ-सुथरे कपड़े के साथ ईद मनाना मुनासिब समझा।वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से ईद पर्व का उल्लास फीका-फीका देखा गया।

लॉकडाउन के कारण ईद मिलन समारोह का आयोजन नहीं हुआ।लोगों ने फाेन व वाट्सएप पर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी।इधर ईद को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। अनुमंडल के एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ हरीश शर्मा जहां अनुमंडल क्षेत्रों में भ्रमणशील नजर आए वही थाना क्षेत्र के पुलिस प्रशासन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षाबल के साथ लगातार गश्त करते देखे गए।