प्रतिभा खोज परीक्षा की तैयारी को लेकर मेधा पब्लिक स्कूल में परीक्षा आयोजन समिति की बैठक आयोजित

0

छपरा: आठवीं जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा की तैयारी को लेकर स्थानीय मेधा पब्लिक स्कूल परिसर में परीक्षा आयोजन समिति की एक बैठक आयोजित की गई. आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य अंबिका राय की अध्यक्षता मेें आयोजित इस बैठक के दौरान सभी ने सफल परीक्षा आयोजन को लेकर अपना अपना बिचरा साझा किया.आयोजन समिति के सचिव शशि कांत ने बताया कि प्रतिभा खोज का लिखित परीक्षा 19 दिसंबर को अमनौर,परसा,भेल्दी, मकेर, छपरा में आयोजित की जाएगी. इसके बाद श्रीधर बाबा दरोगा प्रसाद राय इंटर कॉलेज,भेल्दी के परिसर में एक समारोह आयोजित कर अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परीक्षा चार ग्रुपों में आयोजित होगी.ग्रुप A में वर्ग दशम के विद्यार्थी,ग्रुप B में वर्ग नवम के विद्यार्थी,ग्रुप C में 7 एवं 8 वर्ग के विद्यार्थी एवं ग्रुप D में 5 एवं 6 वर्ग के विद्यार्थी भाग लेंगे.आयोजक राजीव रंजन ने बताया कि पढ़ाई के क्षेत्र में छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना जगे इसलिए यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है. बैठक में मुख्य रूप से शिक्षक सुजय शर्मा,नवीन पुरी, कुंदन तिवारी, पप्पू सिंह,कुलदीप महासेठ,राहुल मिश्रा, पिंटू कुमार,विनोद कुमार, भास्कर कुमार, चंद्रकेत कुमार,धीरज सिंह, मोहम्मद फिरोज, नीरज शर्मा आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये.