एस एच-90 पर बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क का नही हुआ मरम्मत, धूल से गांव वाले परेशान

0

छपरा: महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरख थाना क्षेत्र के चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास पिछले तीन महीने पहले बाढ़ का पानी दो बार चढ़ने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिसपर जान जोखिम में डालकर सैकड़ों बड़े छोटे वाहन आ जा रहें हैं।पहली बार आयी बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत बड़े-बड़े ईट के टुकड़े डालकर की गई उसके कुछ ही दिनों बाद फिर से आई बाढ़ से तों सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और आज उस क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराने को कोई भी अधिकारी ताकने तक की जहमत नहीं उठा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यह सड़क छपरा,पटना को मशरक के रास्ते गोपालगंज और सिवान जिले को जोड़ती है इसी सड़क से गोरखपुर के तरफ से लोगों को बिहार की राजधानी पटना को जोड़ने का सड़क हैं वही लगातार सैकड़ों की संख्या में छोटे बड़े वाहनों के आने जाने से क्षतिग्रस्त सड़क किनारे बसें चैनपुर पोखरा गांव के लोग सड़क पर उड़ रही धूल से परेशान हो गए हैं।

मौके पर बंगरा मुखिया प्रत्याशी और आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ के पानी से एस एच-90 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है जहा बड़े बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं वही सड़क की मरम्मत नही होने से प्रतिदिन दर्जनों पैदल और मोटरसाइकिल सवार गिरकर घायल हो रहें हैं साथ ही बड़े वाहनों के गढ़े में फसने से उनके कीमति पार्ट्स टूट रहें हैं। उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह बंगरा मुखिया प्रत्याशी रंजन कुमार सिंह, समाजसेवी कुंदन सिंह ने जिलाधिकारी सारण से माग किया कि सड़क का अविलंब मरम्मत कार्य कराकर चलने लायक बनाया जाए।