गोपालगंज: भोरे में ब्यूटी पार्लर और सैलून वालों की हालत खराब

0

चूल्हा जलाने में भी हो रहा कठिनाइयों का सामना

गोपालगंज: कोरोना की दूसरी लहर ने हर तरह के व्यवसाय को प्रभावित किया है। प्रखंड में सैलून और ब्यूटी पार्लर कारोबार भी इस संक्रमण काल में इससे अछूता नहीं है। शादी-विवाह के सीजन में दुकान बंद होने से संचालकों को काफी नुकसान हो रहा है। इसके चलते परिवार चलाना इनके लिए मुश्किल हो गया है। लगातार लॉकडाउन की अवधि में विस्तार होने से संचालकों की परेशानी बढ़ती जा रही है। जानकारी हो कि भोरे के हुस्सेपुर, सिसई, लामिचौर, खजुरहा में दो दर्जन से अधिक ब्यूटी पार्लर और 50 से अधिक सैलून है जो लॉकडाउन के कारण बंद है।कुछ कारीगर घर जाकर थोड़ा काम कर रहे हैं तो कुछ मुहल्ले में शटर गिराकर बाल दाढ़ी बना रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस की सख्ती और कार्रवाई के डर से अधिकांश दुकानें बंद है। हाल यह है कि बाजार क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान बाल दाढ़ी बनाने के लिए भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ साधन संपन्न लोग अपने घरों में नाई को बुलाकर बाल दाढ़ी बनवा रहे हैं लेकिन आम लोग सैलून खुला है या नहीं इसके लिए रोज सुबह उठकर नाई को खोजते दिखते हैं।