गोपालगंज: डीएम ने लाभुक कृषकों को वाहनों के चाबी देकर किया रवाना

0

गोपालगंज: मुख्यमंत्री योजना अंतर्गत अतिपिछड़ी जाति एवं अनुसूचित जातियों के लिए मत्स्य विपणन योजना के तहत लाभुक कृषकों को वाहनों को चाभी जिला पदाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के हाथों प्रदान किया गया। इस योजना के अंतर्गत मत्स्य कृषकों को चार चार पहिया वाहन 90 प्रतिशत अनुदान पर मत्स्य कार्यालय द्वारा प्रदान किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

इसके अतिरिक्त एक तीन पहिया वाहन, आठ मोपेड सह आईस बॉक्स, एवं प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत 6 साईकल आईस बॉक्स सहित एवं एक मोटर साईकल आईस बॉक्स सहित अन्य जातियों के लिए 40 प्रतिशत अनुदान पर मत्स्य कृषकों को प्रदान किया गया।

ज़िला पदाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत उपलब्ध कराए गए वाहन से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में दरवाजे दरवाजे तक ताज़ी मछली पहुँचाईं जा सकेगी। इस दौरान मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन ,सारण परिक्षेत्र छपरा के उप मत्स्य निदेशक विपिन शर्मा,ज़िला मत्स्य पदाधिकारी मनोरंजन कुमार मौजूद रहे।