जीरादेई के पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर भव्य स्वागत

0

राष्ट्रीय लोक जनता दल के बनाए गए प्रदेश अध्यक्ष

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

✍️परवेज अख्तर/सिवान: राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा को बनाये जाने के बाद मंगलवार को मैरवा के राजेंद्र पार्क पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. इस दौरान पूर्व विधायक ने राजेन्द्र बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी के विस्तार और चुनाव में बिगुल फूंकने का संदेश दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता दल यू केवल साइन बोर्ड बनकर रह गया है.

बिहार के 38 जिलों के कार्यकर्ता अपना रुख कर रहे है. उन्होंने यह भी कहा कि 28, 29 व 30 अप्रैल को राजगीर में चिंतन शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिसमें 3 से 4 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पार्टी का विजन जारी करेंगे. जिसमें कृषि, रोजगार ,शिक्षा और स्वास्थ्य पर मुख्य फोकस रहेगा. मंच का संचालन ओमप्रकाश ने किया.