हुसैनगंज: एक वर्ष से आंधी में उड़ चुका है किचन शेड का एस्बेस्टस शीट, खुले में बनता है एमडीएम

0

हुसैनगंज प्रखंड के रसूलपुर पंचायत के बिंदवल रसूलपुर स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय के किचन के अगले हिस्से का तीन शेड का एस्बेस्टस पिछले वर्ष जून 2022 में आई तेज आंधी के कारण गायब हो चुका है तथा पिछले हिस्से का एक शीट में छिद्र हो गया है। पिछले एक वर्ष से इसी टूटे हुए शेड में रसोइया खाना बनाती है। एक रसोइया ने बताया कि बरसात में खाना बनाने में काफी परेशानी होती है जबकि ग्रामीणों ने बताया कि वर्षा होने पर एमडीएम नहीं बन पाता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रधानाध्यापक गौरी शंकर साह ने बताया कि बरसात में एमडीएम बरामदे में बनता है। इसकी जानकारी बीईओ को दे दी गई है। बीईओ अनीता कुमारी ने बताया कि मेरे द्वारा भी वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। मुखिया प्रतिनिधि श्रीराम सिंह ने बताया कि विद्यालय का चापाकल वर्षों तक खराब था। विद्यालय प्रबंधन की इसकी थोड़ी सी चिंता नहीं हो रही थी। छात्र दूसरे के निजी चापाकलों पर जाकर पानी पीते थे जिसे ग्रामीणों द्वारा अपने सहयोग से चापाकल गड़वाया गया है।