छपरा सदर अस्पताल रोड को चालू किया गया तो 9 मार्च को होगा धरना प्रदर्शन

0

छपरा: जनहित संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान मे छपरा शहर के अस्पताल चौक दुर्गा मंदिर के पास स्थानीय नागरिकों एव प्रबुद् लोगों की एक आम सभा हुईकी गई। इस सभा की अध्यक्षता जनहित संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष सह काँग्रेस के बरिय नेता सुभाष राय उर्फ झरीमन राय ने किया। सभा का मुख्य विषय छपरा शहर के प्रमुख मार्ग जो अस्पताल चौक से मालखाना चौक को पी डब्ल्यूडी मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली रोड है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसे अस्पताल प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन के संरक्षण मे करीब डेढ़ साल पहले बंद कर दिया गया है।जिससे आम लोगों को काफि परेशानी होती हैं।उक्त सड़क के बंद होने से मुख्य मार्ग पर भयंकर महाजाम की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं सभा को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि जनहित संघर्ष मोर्चा द्वारा मुख्य मंत्री,स्वास्थ्य मंत्री,प्रधान सचिव नगर विकास विभाग, आयुक्त सारण प्रमंडल,जिला पदाधिकारी सारण डीआईजी सारण, पुलिस अधीक्षक सारण को दिया गया है। परंतु आम रास्ता को खोलने की कोई भी कारवाई नहीं किया गया।जिससे आम जनता मे आक्रोश है।यह आम सरकारी रास्ता ब्रिटिश शासन काल से चला आ रहा है।

यह रास्ता छपरा नगर पालिका के सेक्सन 19 के सन् 1898-99 के नक्शा मे लगभग 30 से 35 फिट चौड़ा है। पूर्व वार्ड आयुक्त काँग्रेस नेता केदार सिंह ने कहा रास्ता को खोलने के लिए जिला प्रशासन से शीघ्र निर्णय लेने की मांग किया। सभा में सर्ब सहमति से निर्णय लिया गया की शीघ्र बंद सरकारी आम रास्ता को नहीं खोला गया तो 9 मार्च 22 को अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध लोकतांत्रिक तरीके से (आन्दोलन) धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सभा में मुख्य रूप से सुभाष राय उर्फ झरीमन राय, केदार सिंह, काँग्रेस नेता राम स्वरूप राय,सुबोध जासवाल, मनोज पटेल, गणेश कुमार गोकुल, संतोष कुमार उर्फ मनटू, गूडू खांन, पप्पू सिंह विवेक कुमार, गुड्डू चंद्रबंशी, पुटु जी, मो काशीम, विनोद कुमार,राकेश कुमार सिन्हा, राजू पटेल आदि सैकड़ो लोग उपस्ति थे।