छपरा में मशरक के यात्री को घोपा चाकू, बैग छीन कर हुए फरार

0

घायल की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के मशरक गांव निवासी शत्रुघन साह के पुत्र अच्छेलाल कुमार है।

छपरा: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ा ढाला बस स्टैंड के समीप तीन अज्ञात अपराधियों ने एक यात्री को चाकू घोंप कर दो हजार रुपए तथा बैग गुरुवार की सुबह लूट करीब 4:30 बजे लूट लिया और फरार हो गये। घायल यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह मशरक थाना क्षेत्र के मशरक गांव निवासी शत्रुघन साह के पुत्र अच्छेलाल कुमार है। घायल यात्री ने बताया कि वह छपरा से दिल्ली जाने के लिए छपरा जंक्शन स्टेशन पर बुधवार की रात को गया था सुबह 3:05 पर उस की ट्रेन थी, लेकिन ट्रेन आने के पहले नींद लग जाने के कारण वह सोए रह गया और ट्रेन आकर चली गई। ट्रेन चली जाने के कारण यात्रा से वह वंचित रह गया

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

और सुबह करीब 4:30 बजे मशरक अपने घर वापस जाने के लिए साढा ढाला बस स्टैंड पहुंचे। तीन अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर लूटपाट की तथा विरोध करने पर चाकू मारकर घायल कर दिया। यात्री को पीठ तथा बांह पर चाकू लगी है। चिकित्सकों के अनुसार वह खतरे से बाहर है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका है। चाकू लगने के बाद भी वह खुद पैदल चलकर अस्पताल पहुंचा।